Himachal BJP Chief Poll: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर राजीव बिंदल को भाजपा की कमान सौंपे जाने की प्रबल संभावना है. शिमला स्थित भाजपा मुख्यालय दीप कमल में चल रही अध्यक्ष पद की नामांकन प्रक्रिया के दौरान सोमवार दोपहर 1 बजे तक सिर्फ राजीव बिंदल ने ही अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन का समय 2 बजे तक निर्धारित है, लेकिन अब तक किसी और ने नामांकन नहीं भरा, जिससे बिंदल का निर्विरोध अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है.
समर्थन में बड़े नेता और आरएसएस से नज़दीकी
राजीव बिंदल को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का समर्थन प्राप्त है. साथ ही उनका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी गहरा जुड़ाव रहा है, जो उनकी उम्मीदवारी को और मजबूत करता है.
पहले भी संभाल चुके हैं अध्यक्ष पद
बिंदल इससे पहले भी तीन साल से अधिक समय तक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. हालांकि, वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में वह नाहन सीट से कांग्रेस के अजय सोलंकी से हार गए थे.
अध्यक्ष पद पर लंबे समय से चल रही थी चर्चा
पार्टी को हिमाचल में 25 दिसंबर 2023 तक नया अध्यक्ष चुनना था, लेकिन आंतरिक गुटबाज़ी और रणनीतिक कारणों से यह फैसला लंबे समय तक टलता रहा. अब लगभग स्पष्ट है कि 2027 विधानसभा चुनाव की अगुवाई भी राजीव बिंदल ही करेंगे.
औपचारिक घोषणा कल पीटरहॉफ में
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह शिमला के पीटरहॉफ में करेंगे.
राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भी चुने जाएंगे
साथ ही, सोमवार को राष्ट्रीय परिषद के 8 सदस्यों के लिए भी नामांकन भरे गए हैं. इनकी छंटनी दोपहर 3 बजे और नाम वापसी शाम 5 बजे तक की जा सकेगी.