Home >>Himachal Pradesh

बिलासपुर में पटवारी एवं कांगो महासंघ के पहले स्पोर्ट्स मीट का हुआ शुभारंभ, राजेश धर्मानी ने की शिरकत

Bilaspur News: बिलासपुर में पटवारी एवं कांगो महासंघ के पहले स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ हुआ. कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. 

Advertisement
बिलासपुर में पटवारी एवं कांगो महासंघ के पहले स्पोर्ट्स मीट का हुआ शुभारंभ, राजेश धर्मानी ने की शिरकत
Muskan Chaurasia|Updated: Dec 03, 2024, 06:03 PM IST
Share

Bilaspur News: बिलासपुर के लुहणू मैदान में पटवारी एवं कांगो महासंघ के पहले स्पोर्ट्स मीट का प्रदेश के नगर नियोजक, आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने शुभारंभ किया है. 

इस अवसर पर संयुक्त पटवारी एवं कांगो महासंघ के अध्यक्ष सतीश चौधरी ने कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी का स्वागत करते हुए पटवारी एवं कांगो महासंघ के माध्यम से विभाग में पेश आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत भी करवाया और प्रदेश सरकार से पटवारी एवं कांगो महासंघ के मांगों पर विचार करने की अपील की है. 

वहीं, स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बतौर राजस्व अधिकारी कार्यरत पटवारी व कांगो लगातार अपने कार्यों में व्यस्त रहते हैं, जिससे मानसिक व शारीरिक तनाव बढ़ता है, जिसे दूर करने के लिए समय-समय पर आराम और ब्रेक लेना आवश्यक है.

साथ ही उन्होंने इस प्रकार की खेल गतिविधियों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह न केवल मानसिक शांति प्रदान करती हैं, बल्कि कार्य में भी अधिक ऊर्जा और जोश का संचार करती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग का कार्य प्रदेश की प्रशासनिक और सामाजिक संरचना में अत्यधिक महत्वपूर्ण है. 

उन्होंने बताया कि सभी सरकारी लाभों के लिए पटवारी और कांगो का सहयोग अनिवार्य होता है. वहीं समाज में कुछ शक्तियां ऐसी हैं जो पात्र लोगों को उनका अधिकार नहीं देने देतीं, लेकिन अगर पटवारी और कांगो ईमानदारी से कार्य करें, तो वे पात्र व्यक्तियों को उनका हक दिलाने में सक्षम हो सकते हैं. 

वहीं, मंत्री राजेश धर्मानी ने प्रदेश में राजस्व सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए विभाग में डेडीकेटेड रेवेन्यू एक्सपर्ट्स की आवश्यकता है. इसके माध्यम से इस विभाग में सुधार लाया जा सकता है, जिससे आम नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ और राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा है और पटवारी एवं कांगो महासंघ के हितों को भी प्राथमिकता दी जाएगी. 

साथ ही राजेश धर्मानी ने वॉलीबॉल मैदान में खेलों का शुभारंभ किया और आयोजकों को शुभकामनाएं दी. वहीं, इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल, एसीपी शिवा चौधरी, जिला कांग्रेस अध्यक्षा अंजना धीमान, पटवारी कांगो महासंघ के प्रेस सचिव युवराज नेगी सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर

Read More
{}{}