Rampur News(विशेषर नेगी): हिमाचल प्रदेश के रामपुर उपमंडल की सरपारा पंचायत के सिकासेरी गांव में रविवार रात बादल फटने की घटना ने ग्रामीणों को दहला दिया. तेज बारिश और पानी के सैलाब में कई घरों, गौशालाओं और मवेशियों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस भयावह घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
एक ही परिवार के तीन भाइयों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
प्राकृतिक आपदा का सबसे अधिक असर पलास राम के परिवार पर पड़ा, जिनके तीनों बेटों की संपत्ति और पशुधन इस घटना में नष्ट हो गया:
-राजेंद्र कुमार की रसोई, एक कमरा, कठार (भंडारण कक्ष), एक गौशाला, एक गाय और दो बछड़े तेज बहाव में बह गए.
-विनोद कुमार की एक गाय और उसकी गौशाला पूरी तरह से बह गई.
-गोपाल सिंह की भी एक गाय और गौशाला पानी के तेज बहाव में समा गई.
प्रशासन मौके पर, नुकसान का किया जा रहा आंकलन
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए हैं. नुकसान का सर्वे किया जा रहा है ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत और मुआवजा दिया जा सके.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात अचानक पानी का तेज बहाव आया, जिससे लोग संभल भी नहीं पाए और देखते ही देखते कई संरचनाएं बह गईं. लोगों ने समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचकर अपनी जान बचाई.
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावितों को जल्द राहत दी जाएगी और आगे ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.