Home >>Himachal Pradesh

बिलासपुर जेल से फरार दुष्कर्म का दोषी कैदी नौनी से गिरफ्तार, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़ा

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के जबली स्थित जिला एवं मुक्त कारागार से फरार हुआ दुष्कर्म का दोषी कैदी मेहर चंद पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. वीरवार सुबह बैरक की सफाई के बाद कूड़ा फेंकने के बहाने जेल से बाहर आया मेहर चंद मौका मिलते ही फरार हो गया था.

Advertisement
बिलासपुर जेल से फरार दुष्कर्म का दोषी कैदी नौनी से गिरफ्तार, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़ा
Raj Rani|Updated: Jun 27, 2025, 03:18 PM IST
Share

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित जिला एवं मुक्त कारागार जबली से फरार कैदी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया है. गौरतलब है कि मेहर चंद निवासी गांव संदौली, जिला बिलासपुर के खिलाफ अगस्त 2015 में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था और वह जिला एवं मुक्त कारागार बिलासपुर में सजा काट रहा था. 

वहीं वीरवार की सुबह बैरक की साफ सफाई करने के पश्चात मेहर चंद अन्य चार कैदियों व सुपरवाइजर के साथ कूड़ा फेंकने के लिए जेल से बाहर आया और मौका देखते ही फरार हो गया था. वहीं जेल प्रशासन ने इसकी सूचना बिलासपुर पुलिस को दी और जगह-जगह नाके लगाकर व वाहनों की चैकिंग अभियान शुरू हुआ. 

वहीं स्थानीय लोगों को मदद से बिलासपुर पुलिस ने भगोड़े कैदी को नौनी से पकड़ लिया और जेल प्रशासन के सुपुर्द कर दिया है. इस बात की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव चौधरी ने कहा कि जबली स्थित जिला एवं मुक्त कारागार से एक कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही जगह-जगह पुलिस टीम ने नाका लगाकर चैकिंग शुरू की और कुछ ही घंटों बाद फरार कैदी मेहर चंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

साथ ही उन्होंने कहा कि बिलासपुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए फरार कैदी को जिला से बाहर नहीं जाने दिया और नौनी के पास गिरफ्तार कर जेल प्रशासन को सौंप कर आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है कि आखिरकार कैदी को भगाने में किसी का हाथ तो नहीं है.

Read More
{}{}