Home >>Himachal Pradesh

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना से किसानों को राहत, फसलों का जंगली जानवरों से संरक्षण किया सुनिश्चित

Mukhyamantri Khet Sanrakshan Yojna: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है. इस योजना का उद्देश्य खेतों को जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से सुरक्षित रखना है, जिससे किसानों की मेहनत और फसल दोनों सुरक्षित रह सकें.  

Advertisement
मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना से किसानों को राहत, फसलों का जंगली जानवरों से संरक्षण किया सुनिश्चित
Raj Rani|Updated: May 05, 2025, 05:03 PM IST
Share

Paonta Sahib News(ज्ञान प्रकाश): प्रदेश की अधिकांश जनसंख्या कृषि तथा बाग़वानी पर निर्भर है. किसानों बागवानों के हितों का ध्यान रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा बहुत सी जन हितैषी तथा कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं से किसानों को उचित आर्थिक लाभ मिल रहा है. 

दरअसल हर साल जंगली जानवरों और पशुओं के कारण किसानों की फसल को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. हर संभव मेहनत के बावजूद उपज कम होती है क्योंकि जंगली जानवर अक्सर फसल का एक बड़ा हिस्सा बर्बाद कर देते हैं. जिससे किसानों की आमदनी घट जाती है. किसान दिन रात जागकर खेतों की रखवाली करते परंतु फिर भी फसलों को बचा पाना मुश्किल रहता है. इंसानों को भी जानवरों से हमेशा खतरा बना रहता है. इन परिस्थितियों में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना नई उम्मीद लेकर आई. 

इस योजना के तहत खेतों की सोलर फेंसिंग की जाती है. यह फेंसिंग इतनी मजबूत और कारगर होती है कि इसके भीतर जंगली जानवरों का घोषणा लगभग नामुमकिन रहता है. जिससे खेतों में खड़ी फसलों की सुरक्षा हो पाती है. इस योजना के लाभार्थी भूपेंद्र सिंह को पता चला कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत सरकार खेतों के चारों ओर सौर ऊर्जा आधारित बाड़ लगाने के लिए 70% अनुदान राशि प्रदान करती है. उन्होंने तुरंत इस योजना की पूर्ण जानकारी एकत्रित करने के उपरांत आवेदन किया.

भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों ने उनका मार्गदर्शन किया और आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया पूर्ण करवाने के उपरांत कुछ ही महीनों में उनके लगभग 70 बीघा खेतों के चारों ओर सोलर बाड़ लगवा दी गई.

इस बाड़ से न केवल जंगली जानवरों का खेत में प्रवेश बंद हुआ, बल्कि पहली बार उनकी पूरी फसल सुरक्षित रही जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि हुई.

Read More
{}{}