Nahan News(देवेंदर वर्मा): परशुराम जयंती के पावन अवसर पर जिला सिरमौर स्थित रेणुका जी में तीन दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला. इस कार्यक्रम में विशेष रूप से विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने शिरकत की और परशुराम मंदिर परिसर में आयोजित हवन यज्ञ में भाग लिया.
इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश सरकार रेणुका जी क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि माता श्री रेणुका जी मंदिर में हिमाचल सहित आसपास के राज्यों के लोगों की गहरी आस्था है और यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं रखता है.
भव्य परशुराम शोभायात्रा भी इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रही, जिसमें भगवान परशुराम की पालकी को कटाह शीतला से रेणुका जी लाया गया। शोभायात्रा तहसील कार्यालय ददाहू से आरंभ होकर ददाहू बाजार से होते हुए रेणुका मंदिर परिसर तक पहुंची. श्रद्धालुओं ने पूरे मार्ग में भक्ति भाव से भाग लिया.
कार्यक्रम के तीसरे दिन सुबह पवित्र रेणुका झील की परिक्रमा के बाद हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रवासियों और पर्यटकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. साथ ही, धार्मिक उत्सव के साथ मनोरंजन और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
विनय कुमार ने परशुराम जयंती के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और स्थानीय लोगों को बधाई दी और भविष्य में इस पर्व को और भव्य रूप में आयोजित करने की बात कही.