Home >>Himachal Pradesh

धर्मशाला में उमंग व हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, कुलदीप सिंह पठानिया ने समारोह की अध्यक्षता

Dharamshala News in Hindi: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में उमंग व हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस. 

Advertisement
धर्मशाला में उमंग व हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, कुलदीप सिंह पठानिया ने समारोह की अध्यक्षता
Muskan Chaurasia|Updated: Jan 26, 2024, 06:48 PM IST
Share

Dharamshala News: देश के 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने समारोह की अध्यक्षता की, जबकि मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल व मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल विशेष तौर पर उपस्थित रहें. 

Himachal Weather Update: सीजन की पहली बर्फबारी से हिमाचल में लोगों में खुशी, मौजमस्ती करते दिखे पर्यटक

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस और होमगार्ड व एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा निकाले गए आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली. इससे पहले युद्व स्मारक धर्मशाला में बलिदानी वीरों को श्रद्वा सुमन अर्पित कर उनकी स्मृतियों को नमन किया. 
  
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि 26 जनवरी का दिन सभी भारतवासियों के लिए एक गौरवमयी दिवस है. वर्ष 1950 को इसी दिन भारत का महान संविधान प्रभावी हुआ था और देश में लोकशाही का स्वप्न साकार हुआ. 

कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मनाया गया गणतंत्र दिवस, देखें सांस्कृतिक कार्यक्रम का ये वीडियो

उन्होंने संविधान निर्माताओं के साथ-साथ सभी स्वतंत्रता सेनानियों के तप, त्याग और बलिदान को स्मरण करते हुए नमन किया. साथ ही देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने में प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए.  उन्होंने कहा कि सरहदों की रक्षा में हिमाचल के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान रहा है. कांगड़ा जिला के दो वीर जवानों को परमवीर चक्र से भी नवाजा जा चुका है. 

इसके उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.  मुख्यातिथि इसके उपरांत आपदा के दौरान बेहतरीन सेवाएं देने वाले कर्मचारियों, वालंटियर्स तथा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवानों को भी सम्मानित किया. 

Read More
{}{}