Home >>Himachal Pradesh

Himachal Weather: हिमाचल में तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर, शिमला समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 31 मई और 1 जून को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों के कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 2 जून तक प्रदेश में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है, जबकि 4 जून तक कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

Advertisement
Himachal Weather: हिमाचल में तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर, शिमला समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
Raj Rani|Updated: May 30, 2025, 10:54 AM IST
Share

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है. राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई है. सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश से शिमला की सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जबकि नाले उफान पर हैं और जगह-जगह मलबा जमा हो गया है. इसके चलते आम लोगों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. धर्मशाला में भी बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई, वहीं प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई.

ऊना और सोलन में अंधड़ और झमाझम बारिश
ऊना जिले में गुरुवार देर रात से तेज अंधड़ और बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. शुक्रवार सुबह से अंधड़ का सिलसिला जारी रहा. वहीं सोलन जिले में सुबह 7 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम ठंडा हो गया. हालांकि, बारिश के कारण स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, यह बारिश किसानों और बागवानों के लिए संजीवनी बनी है, खासकर नकदी फसलों के लिए यह लाभदायक मानी जा रही है.

31 मई से 4 जून तक बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 31 मई और 1 जून को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों के कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 2 जून तक प्रदेश में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है, जबकि 4 जून तक कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर ताजा बर्फबारी
कुल्लू जिले में बारिश और लाहौल की ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने मौसम को और ठंडा कर दिया है. रोहतांग दर्रा, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, और लाहौल की चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है. निचले क्षेत्रों में भी बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं, विशेष रूप से आलू की बिजाई कर रहे किसानों को इससे काफी राहत मिली है.

इस मौसम परिवर्तन ने जहां एक ओर आम जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं दूसरी ओर किसानों और बागवानों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आया है.

Read More
{}{}