Salman Khan News: बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को एक बार फिर धमकी दी गई है. अभिनेता को धमकी देते हुए दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है और न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिला संदेश
इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई यातायात पुलिस को मंगलवार को एक गुमनाम संदेश मिला, जिसमें धमकी दी गई है कि अगर अभिनेता ने दो करोड़ रुपये नहीं दिए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा.
Lawrence Bishnoi का भाई बनकर सलमान खान को धमकी देने वाला निकला बढ़ई
पहले भी व्हॉट्सऐप हेल्पलाइन डेस्क पर मिली थी धमकी
उन्होंने बताया कि पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. इस महीने की शुरुआत में भी मुंबई यातायात पुलिस के व्हॉट्सऐप हेल्पलाइन डेस्क को एक धमकी भरा संदेश मिला था, जिसमें अभिनेता से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने इस मामले में जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
मुंबई पुलिस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिस पर सलमान खान और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. उन्हें पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं. गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने इस साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी. कुछ महीने पहले नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा सलमान खान को मारने की साजिश का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई.
(भाषा)
WATCH LIVE TV