Home >>Himachal Pradesh

संजौली मस्जिद विवाद फिर गरमाया, नमाज़ पर रोक लगाने के लिए देवभूमि संघर्ष समिति करेगी बड़ा आंदोलन

शिमला के संजौली क्षेत्र में स्थित विवादित मस्जिद को लेकर एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया है. शुक्रवार को जुमे की नमाज़ अदा करने के लिए 30 से अधिक नमाज़ी मस्जिद पहुंचे, वहीं दूसरी ओर देवभूमि संघर्ष समिति ने मस्जिद में नमाज़ न होने देने का आह्वान करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.  

Advertisement
संजौली मस्जिद विवाद फिर गरमाया, नमाज़ पर रोक लगाने के लिए देवभूमि संघर्ष समिति करेगी बड़ा आंदोलन
Raj Rani|Updated: May 23, 2025, 04:18 PM IST
Share

Shimla News(अंकुश डोभाल): शिमला में विवादित संजौली मस्जिद का मुद्दा फिर से गर्मा गया है. शुक्रवार को जुमे की नमाज़ अदा करने के लिए 30 से ज़्यादा नमाज़ी मस्जिद पहुंचे. इससे पहले देवभूमि संघर्ष समिति ने विवाद मस्जिद में नमाज न होने देने का आह्वान किया था. इसे देखते हुए मस्ज़िद को जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा बल तैनात था. 

पुलिस की ओर से नमाज़ियों को मस्ज़िद जाने दिया गया. इसके बाद संजौली में जुटे देवभूमि संघर्ष समिति के लोगों ने सड़क पर ही इसका विरोध जताना शुरू कर दिया और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. देवभूमि संघर्ष समिति ने इसके खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. शाम 4 बजे इसे लेकर देवभूमि संघर्ष समिति बैठक करेगी, जिसमें आगामी योजना तय की जाएगी.

देवभूमि संघर्ष समिति ने कहा कि हिंदुओं को विवादित मस्जिद के पास जाने से रोका जा रहा है और मुसलमानों को नमाज पढ़ने दी जा रही है. देवभूमि संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार और पुलिस प्रशासन मुसलमानों को संरक्षण दे रहे हैं. देवभूमि संघर्ष समिति का आरोप है कि सरकार और प्रशासन के लोगों ने मुसलमानों को बुलाकर नमाज़ अदा करने को कहा. 

उन्होंने कहा कि देवभूमि संघर्ष समिति इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी. शाम 4 बजे एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी. समिति ने चेताया है कि इस बार प्रदर्शन खाली हाथ नहीं होगा. संघर्ष समिति ने कहा कि अगर पुलिस हिंदुओं पर बल प्रयोग करेगी, तो विरोध करने वाले हाथों में लाठी लेकर पहुंचेंगे.

Read More
{}{}