Home >>Himachal Pradesh

Manali School Closed: बारिश को देखते हुए बंजारा और मनाली के स्कूल आज रहेंगे बंद; अधिसूचना जारी

Manali School Closed: हिमाचल प्रदेश के कई जिला में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. ऐसे में कई जगह पर सड़के भी बाधित हुई है. 

Advertisement
Manali School Closed: बारिश को देखते हुए बंजारा और मनाली के स्कूल आज रहेंगे बंद; अधिसूचना जारी
Ravinder Singh|Updated: Jun 30, 2025, 01:07 PM IST
Share

Manali School Closed: हिमाचल प्रदेश के कई जिला में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. ऐसे में कई जगह पर सड़के भी बाधित हुई है. तो वहीं मुख्यमंत्री ने भी रेड अलर्ट घोषित किए गए जिलों में शिक्षण संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. ऐसे में जिला कुल्लू के उपमंडल बंजारा और मनाली में भी प्रशासन में भारी बारिश को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद करने के बारे में अधिसूचना जारी किया है.

ताकि बारिश के चलते छात्रों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। जिला कुल्लू के कई इलाकों में भी बीती रात से भारी बारिश हो रही है. जिससे संपर्क मार्ग भी बाधित हुए हैं. हालांकि जिला कुल्लू के सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही जारी है लेकिन भारी बारिश के चलते सड़कों पर भूस्खलन होने की भी संभावना बनी हुई है.

ऐसे में फिलहाल जिला कुल्लू के बंजारा और मनाली विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम ने शिक्षण संस्थानों को आज बंद करने की सूचना जारी की है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों को भी निर्देश जारी किए हैं कि वह भारी बारिश के चलते नदी नालों का रुख न करें.

यह भी पढ़ें: सुक्खू कैबिनेट की बैठक संपन्न, 500 पशु मित्रों की भर्ती को मिली मंज़ूरी

वही बादल फटने के चलते सैंज घाटी में लापता एक महिला और पुरुष की तलाश भी लगातार की जा रही है. डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि जिला कुल्लू के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते प्रशासन की टीम भी नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल मुख्य सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही जारी है.

हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के कारण हालात काफी खराब बने हुए हैं

यह भी पढ़ें: मनाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो हरियाणवी युवक 105.62 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार

 

Read More
{}{}