Home >>Himachal Pradesh

रामशहर में सनसनी: कुएं में मिला प्रवासी मजदूर का शव, हत्या की आशंका

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद होगा असल कारणों का खुलासा, फॉरेंसिक की टीम मौके पर कर रही सेंपलिंग: अशोक वर्मा  

Advertisement
रामशहर में सनसनी: कुएं में मिला प्रवासी मजदूर का शव, हत्या की आशंका
Raj Rani|Updated: Apr 02, 2025, 06:54 PM IST
Share

Nalagarh News(नन्द लाल): उपमंडल नालागढ़ की तहसील रामशहर के शिमला मार्ग ढोली चौक के पास स्थित एक कुएं में 32 वर्षीय प्रवासी युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान रूप गब्बर यादव (32), पुत्र सुकई यादव, केशव नगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो रामशहर में लंबे समय से मजदूरी का काम करता था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जाँच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, गब्बर यादव 1 अप्रैल से लापता था, जिसके चलते रामशहर पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. बुधवार को जब कुछ बच्चे कुएं से पानी पी रहे थे, तो उन्होंने पानी में एक शव तैरते हुए देखा. बच्चों ने तुरंत आसपास के लोगों को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और जांच शुरू की. शिमला से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से सैंपल एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं मृतक के रिश्तेदारों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए मृतके के भाई रमन यादव का कहना है कि उसे यकीन नहीं हो रहा है कि उसके भाई की कुएं में मौत हो चुकी है मृतक के भाई का कहना है कि वह शराब का सेवन जरूर कर्ता था लेकिन वह कभी भी ऐसा नहीं कर सकता.

स्थानीय दुकानदार श्याम कुमार ने बताया कि शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि गब्बर यादव की हत्या की गई होगी. दुकानदार ने कहा, "शव के मुंह और शरीर से खून बह रहा था, जिससे लगता है कि इसे मारकर कुएं में फेंका गया होगा." पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी गहन जांच की जा रही है. इलाके में इस घटना से दहशत का माहौल है, और लोग पुलिस से जल्द से जल्द मामले को सुलझाने की मांग कर रहे हैं.

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस को एक प्रवासी मजदूर का शव रामशहर के पास कुएं से बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जाँच शुरू कर दी गई है और पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर है उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही असल कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Read More
{}{}