Home >>Himachal Pradesh

शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में चोरी करते पकड़ा गया कर्मचारी, 1500 रुपये नकद व 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर बरामद

Himachal News: चैत्र नवरात्र के दौरान शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर के चढ़ावे गिनती कक्ष में चोरी करते पकड़ा गया अस्थाई कर्मचारी, पुलिस ने चैकिंग के दौरान व्यक्ति से 1500 रुपये नकद व 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर किए बरामद, डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने की मामले की पुष्टि तो बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.  

Advertisement
शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में चोरी करते पकड़ा गया कर्मचारी, 1500 रुपये नकद व 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर बरामद
Raj Rani|Updated: Apr 03, 2025, 02:07 PM IST
Share

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): देवभूमि हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों व मंदिरों में माता रानी के चैत्र नवरात्र की धूम देखने को मिल रही है. जहां एक ओर प्रदेश के शक्तिपीठों में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं तो साथ माता रानी के भक्त दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ा रहे हैं. ऐसे में बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए चढ़ावे पर एक कर्मचारी द्वारा सैंधमारी कर चोरी करने का मामला सामने आया है. 

जी हां नैनादेवी मंदिर के गिनती कक्षा में एक अस्थाई कर्मचारी चोरी करते हुए पकड़ा गया है जिसके पास चैकिंग के दौरान 1500 रुपए नगद व 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. 

बता दें की नैनादेवी मंदिर में चल रहे चैत्र नवरात्रों के दौरान अस्थाई रूप से रखे कर्मचारियों में से एक कर्मचारी धर्मपाल सुपुत्र श्रवण कुमार निवासी गांव नकराणा ने माता रानी को चढ़ाए गए चढ़ावे के गल्ले की गिनती के समय 500 रुपए के भारतीय करेंसी के तीन नोट तथा 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर गायब कर दिए और इस दौरान मंदिर कर्मचारी नीलम पुरी ने उसे देख लिया तथा जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से यह रकम बरामद हुई.

वहीं यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं मंदिर न्यास के कर्मचारी पुनीत कुमार द्वारा इसकी शिकायत नैनादेवी पुलिस चौकी में दर्ज करवाई गई है. बता दें प्रतिदिन माता के मुख्य गल्ले की गिनती अगले दिन की जाती है. इस दौरान न्यास गल्ले की गिनती के लिए अस्थाई कर्मचारी रखते हैं और उनकी देख रेख हेतु न्यास के स्थाई कर्मचारी होते है, जिसके चलते पुनीत कुमार की ड्यूटी थी व सुबह के समय जब गिनती शुरू हुई तो यह सारा मामला सामने आया तथा पुनीत ने यह मामला स्थानीय पुलिस चौकी में दर्ज करवाया. 

इस मामले की जांच मुख्य आरक्षी अमरजीत सिंह ने की है तथा पुलिस ने उस धारा 305 (ई) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है.

Read More
{}{}