Home >>Himachal Pradesh

CM सुक्खू ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, तुर्किए के सेब पर प्रतिबंध लगाने का किया समर्थन

मुख्यमंत्री सुक्खू ने राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सुक्खू ने तुर्किए से भारत में आने वाले सस्ते सेब को हिमाचल के बागवानों के लिए नुकसानदायक बताया और कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
CM सुक्खू ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, तुर्किए के सेब पर प्रतिबंध लगाने का किया समर्थन
Raj Rani|Updated: May 21, 2025, 12:57 PM IST
Share

Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक ओर जहां देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं दूसरी ओर तुर्किए से सेब आयात के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की. दोनों घटनाओं में मुख्यमंत्री ने न केवल राष्ट्र निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका को सराहा, बल्कि हिमाचल प्रदेश के बागवानों के हितों की भी खुलकर पैरवी की.

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित
मुख्यमंत्री सुक्खू ने राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और विज्ञान के क्षेत्रों में जो क्रांति की, उसी का परिणाम है कि आज भारत डिजिटल युग में अग्रणी बन पाया है.

उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार राजीव गांधी के नाम पर कई योजनाएं चला रही है, जिससे आम जनता को सीधे लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, “राजीव गांधी का समावेशी, प्रगतिशील और आत्मनिर्भर भारत का सपना आज भी हमारी नीतियों का मार्गदर्शन करता है.”

तुर्किए से सेब आयात पर विरोध, पीएम मोदी से करेंगे बात
मुख्यमंत्री सुक्खू ने तुर्किए से भारत में आने वाले सस्ते सेब को हिमाचल के बागवानों के लिए नुकसानदायक बताया और कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वह इस विषय में प्रधानमंत्री को एक औपचारिक पत्र भी लिखने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में हर साल 6 से 10 लाख मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है और करीब 4 लाख परिवार इस पर निर्भर हैं. ऐसे में सस्ते आयातित सेबों की भरमार राज्य के किसानों को प्रतिस्पर्धा से बाहर कर रही है.

भारत फिलहाल 44 देशों से सेब आयात करता है, जिनमें तुर्किए एक बड़ा निर्यातक है. अकेले तुर्किए से हर साल भारत में 1.29 लाख मीट्रिक टन सेब आता है, जिससे उसे 800 से 1000 करोड़ रुपये तक का फायदा होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि तुर्किए से आयात पर प्रतिबंध लगाने से न केवल हिमाचल के किसानों को संबल मिलेगा, बल्कि यह आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों को एक स्पष्ट संदेश भी होगा.

Read More
{}{}