Home >>Himachal Pradesh

राजीव बिंदल के आरोपों पर संजय अवस्थी ने दिया करारा जवाब, कहा-स्थिर सरकारों को गिराना BJP की मानसिकता

Shimla Congress News: राजीव बिंदल के आरोपों पर संजय अवस्थी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि स्थिर सरकारों को गिराना भाजपा की मानसिकता है. कांग्रेस बिकाऊ नहीं जिताऊ है. 

Advertisement
राजीव बिंदल के आरोपों पर संजय अवस्थी ने दिया करारा जवाब, कहा-स्थिर सरकारों को गिराना BJP की मानसिकता
Muskan Chaurasia|Updated: Apr 26, 2024, 05:01 PM IST
Share

Shimla News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल द्वारा सोलन में कांग्रेस पर केंद्र सरकार में अस्थिर सरकार के आरोपों पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राजीव बिंदल द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है. 

केंद्र में जब भी कांग्रेस की सरकार बनी तो स्थिर सरकार रही, लेकिन भाजपा की मानसिकता स्थिर सरकारों को अस्थिर करने का है, जिसका उदाहरण देश की कई राज्यों में देखने को मिला और हिमाचल में भी भाजपा ने सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की. भाजपा सत्ता के लालच में नैतिकता को खो चुके हैं. केवल सत्ता मोह ही दिख रहा है. इसके अलावा कुछ नहीं दिख रहा. 

वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा के पास देश में आज कोई भी चुनावी मुद्दा नहीं है. वह लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं. भगवान राम सबके हैं.  भाजपा हमेशा बांटने की राजनीति करती है, लेकिन इस बार भाजपा इसमें कामयाब होने वाली नहीं है. देश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी. 

वहीं, प्रदेश में दो लोकसभा और 6 उपचुनाव पर उम्मीदवारों को लेकर अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस इन सीटों उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रही है और जल्द ही उम्मीदवारों की सूची भी जारी करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिकाऊ नहीं है. जीत की जोश के साथ उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतरेगी. 

बता दें, राजीव बिंदल ने सोलन में कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है कि अनेक पार्टियों के कुछ-कुछ सांसदों को एकत्र करके अस्थिर सरकार बनाना, कमजोर प्रधानमंत्री बनाना, फिर 6 महीने और एक साल में उसे हटाना और दूसरा बनाना. 

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Read More
{}{}