Home >>Himachal Pradesh

देवभूमि संघर्ष समिति फिर कर रही बड़े आंदोलन की तैयारी, नवरात्रि पर संजौली कूच की तैयारी

Shimla News: देवभूमि संघर्ष समिति ने एक बार फिर वक्त रहते संजौली मस्ज़िद में हुए अवैध निर्माण हटाने की मांग की है. संघर्ष समिति ने प्रशासन पर हिंदू समाज के साथ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है.  

Advertisement
देवभूमि संघर्ष समिति फिर कर रही बड़े आंदोलन की तैयारी, नवरात्रि पर संजौली कूच की तैयारी
Sadhna Thapa|Updated: Mar 16, 2025, 02:09 PM IST
Share

Shimla News: देवभूमि संघर्ष समिति ने एक बार फिर वक्त रहते संजौली मस्ज़िद में हुए अवैध निर्माण हटाने की मांग की है. संघर्ष समिति ने प्रशासन पर हिंदू समाज के साथ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है. देवभूमि संघर्ष समिति ने पहले नवरात्रि पर सरकार और प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए हवन करने का ऐलान किया है. साथ ही समय पर अवैध निर्माण न हटाने की सूरत में ‘संजौली चलो’ के नारे के साथ प्रदेश भर के हिंदू समाज से संजौली में जुटने का आह्वान किया है.

हिमाचल प्रदेश देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भारत भूषण ने कहा कि 5 अक्टूबर को आयुक्त अदालत ने दिसंबर महीने तक संजौली मस्जिद के ऊपर की तीन मंजिलों को हटाने के आदेश दे दिए थे. इसके बावजूद प्रशासन इस काम को करवाने में अब तक असफल रहा है. इसके बाद सुनवाई के लिए 15 मार्च की तारीख तय की जाती है, लेकिन फिर सुनवाई नहीं होती. उच्च न्यायालय मामले को 8 हफ्तों के भीतर निपटने के आदेश दे चुका है. बावजूद इसके नगर निगम आयुक्त अदालत उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं कर रही है.

भरत भूषण ने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में आयुक्त की अदालत में हिंदू समाज के साथ षडयंत्र किया है. साथ ही प्रदेश में बाहर से आने वाले अवैध प्रवासियों पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में अब देवभूमि संघर्ष समिति प्रदेश सरकार और प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए पहले नवरात्रि पर हवन का आयोजन करेगी. साथ ही अगर समय रहते संजौली मस्जिद से अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, तो ''संजौली चलो'' के नारे के साथ पूरे प्रदेश के हिंदू समाज से संजौली में जुटने का आह्वान करेगी. देवभूमि संघर्ष समिति न्याय व्यवस्था को बचाने के लिए हर प्रकार से तैयार है.

Read More
{}{}