Republic Day 2025: हिमाचल प्रदेश का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शिमला के रिज मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने इस अवसर पर तिरंगा फहराया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने 22 जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स के परेड कमांडर लेफ्टिनेंट गगनदीप चौहान के नेतृत्व में हुए भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली. समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे.
इस अवसर पर भारतीय सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, हिमाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस, पंजाब पुलिस, राज्य पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन सेवाएं, हिमाचल प्रदेश डाक सेवाएं, आपदा प्रबंधन दल, पूर्व सैनिक, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कैडेट्स और भारत स्काउट्स एवं गाइड की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया.
यह भी पढ़े: Nahan News: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया ध्वजारोहण
समारोह में विभिन्न विभागों की विकासात्मक उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। साथ ही, किन्नौर, हमीरपुर, शिमला और मंडी के सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं. उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, राजस्थान और उत्तराखंड के सांस्कृतिक दलों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया.
वहीं जिलों में कैबिनेट मंत्रियों ने तिरंगा फहराया. मंडी में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, किन्नौर में बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, बिलासपुर में पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, सोलन में टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी, कांगड़ा में खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा, कुल्लू में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, लाहौल स्पीति में डिप्टी स्पीकर विनय कुमार, ऊना में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, चंबा में कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने झंडा फहराया.
यह भी पढ़े: Bilaspur News: गणतंत्र दिवस समारोह पर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज