Shimla News(अंकुश डोभाल): शनिवार को संजौली मस्जिद मामले में नगर निगम आयुक्त की अदालत में सुनवाई हुई थी. पहले यह सुनवाई 15 मार्च को होनी थी, लेकिन छुट्टी के चलते सुनवाई 22 मार्च के लिए टल गई. नगर निगम आयुक्त की अदालत में हुई सुनवाई में संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ़ पेश नहीं हुए.
वक़्फ बोर्ड के वक़ील ने नगर निगम आयुक्त से रेवेन्यू रिकॉर्ड अपडेट करवाने के लिए कुछ वक़्त मांगा है. इस संबंध में एक एप्लीकेशन DC शिमला को दी गई है. इसके लिए नगर निगम आयुक्त की अदालत की ओर अप्रैल का समय दिया गया है. मामले में अगली सुनवाई 26 अप्रैल को ही होनी है. सुनवाई के दौरान नगर निगम आयुक्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने भी मामले का जल्द निपटारा करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़े-: हिमाचल में एक और गोलीकांड, मंडी में बदमाशों ने एक ढाबा संचालक पर की फायरिंग
नगर निगम आयुक्त की अदालत में सुनवाई होने के बाद स्थानीय लोगों की ओर से मामले में पेश होने वाले वक़ील जगत पॉल ने बताया कि वे इस मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय भी गए हैं. आने वाले हफ़्ते में इस मामले में दोबारा सुनवाई होनी है. इससे पहले अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की ओर से आठ हफ़्ते में मामले का निपटारा करने के लिए कहा गया था.
अब करीब छह महीने का वक़्त हो गया, लेकिन अब तक नगर निगम आयुक्त की अदालत इस मामले का निपटारा नहीं कर सकी है. स्थानीय लोगों की ओर से एक्सीक्यूशन एप्लीकेशन भी हाईकोर्ट में दायर की गई है. आने वाले हफ़्ते में इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है.