Home >>Himachal Pradesh

Himachal Weather: हिमाचल में अगले चार दिन रहेगा साफ मौसम, 9 शहरों का तापमान 35 डिग्री के पार

Himachal Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, 19 मई से पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) दोबारा सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश के आसार बनेंगे. हालांकि, 14 से 18 मई के बीच सिर्फ कुछेक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

Advertisement
Himachal Weather: हिमाचल में अगले चार दिन रहेगा साफ मौसम, 9 शहरों का तापमान 35 डिग्री के पार
Raj Rani|Updated: May 15, 2025, 01:33 PM IST
Share

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी चार दिनों (14 से 18 मई) तक प्रदेशभर में मौसम साफ और धूप खिली रहेगी. इससे मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा. तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. बीते 48 घंटों में ही कई शहरों में तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल देखा गया है, जिससे 9 शहरों में तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया है.

सर्वाधिक गर्म शहर
ऊना:
सबसे ज्यादा गर्म, तापमान 40.2°C
हमीरपुर: तापमान 38.5°C, सामान्य से 3.0°C अधिक
बिलासपुर: तापमान 38°C के पार
कुल्लू (भुंतर): तापमान 35.3°C, सामान्य से 4.4°C अधिक
मंडी: तापमान 35.8°C, सामान्य से 3.6°C अधिक
कांगड़ा: तापमान 36.8°C, सामान्य से 2.9°C अधिक

पर्यटन स्थलों पर मौसम अब भी सुहावना
हालांकि मैदानी इलाकों में गर्मी तेज हो गई है, मगर पर्यटन स्थलों पर मौसम खुशनुमा बना हुआ है:
शिमला: 26.2°C
मनाली: 26.4°C
नारकंडा: 20.2°C
कुफरी: 20.2°C

19 मई से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 19 मई से पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) दोबारा सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश के आसार बनेंगे. हालांकि, 14 से 18 मई के बीच सिर्फ कुछेक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

Read More
{}{}