Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका के मद्देनज़र भारतीय मौसम विभाग ने ‘नारंगी’ चेतावनी जारी की है. लाहौल-स्पीति जिले में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है, जबकि चंबा और कांगड़ा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, बिलासपुर, हमीरपुर और सोलन में ओलावृष्टि हो सकती है.
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने लोगों को संवेदनशील और ऊंचाई वाले इलाकों से दूर रहने तथा अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. मंडी प्रशासन ने विशेष रूप से पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को ऊंचे क्षेत्रों की यात्रा न करने का अनुरोध किया है.
हालांकि सोमवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहा और कुछ क्षेत्रों में हल्का कोहरा देखने को मिला. पिछले सप्ताह बर्फबारी के चलते शिमला सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे.
इस दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया. केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान माइनस 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पिछले कुछ दिनों में भारी बर्फबारी, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण राज्य की सैकड़ों सड़कें बाधित हैं, जिन्हें बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है.