Home >>Himachal Pradesh

Himachal Weather: हिमाचल में बढ़ रहा गर्मी का कहर, 13 जून से बारिश होने की उम्मीद

Himachal Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक 13 जून से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं. इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी.

Advertisement
Himachal Weather: हिमाचल में बढ़ रहा गर्मी का कहर, 13 जून से बारिश होने की उम्मीद
Raj Rani|Updated: Jun 09, 2025, 12:13 PM IST
Share

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी चरम पर है. लगातार चार दिनों से तेज धूप और लू जैसे हालातों के चलते लोगों का दिन में घर से निकलना मुश्किल हो गया है. प्रदेश के 9 शहरों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है, जबकि ऊना और नेरी जैसे इलाकों में तापमान 40 डिग्री को भी पार कर गया है.

चार दिन और सताएगी गर्मी
मौसम विभाग ने अगले 96 घंटों तक यानी 12 जून तक मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान में दो से चार डिग्री तक की और वृद्धि हो सकती है, जिससे गर्मी का असर निचले और मध्य पर्वतीय इलाकों में और तेज़ हो जाएगा.

ऊना और नेरी सबसे गर्म
पंजाब सीमा से सटे ऊना का तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 2.7 डिग्री अधिक है. वहीं हमीरपुर के नेरी में पारा 40.3 डिग्री तक पहुंच गया. इसके अलावा बिलासपुर में 39.1 डिग्री और कांगड़ा में 38.6 डिग्री दर्ज किया गया.

13 जून से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक 13 जून से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं. इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी. यह असर दो दिनों तक रह सकता है.

पर्यटन स्थलों पर मौसम बना सुकूनदायक
जहां एक ओर मैदानी इलाके गर्मी से तप रहे हैं, वहीं शिमला, मनाली, डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों पर मौसम सुहावना बना हुआ है. शिमला में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री, मनाली और कसौली में 29.7 डिग्री, डलहौजी में 26.5 डिग्री और नारकंडा व कुफरी में करीब 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिससे पर्यटकों को राहत मिल रही है.

जून में सामान्य से ज्यादा बारिश
हालांकि जून के शुरुआती दिनों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. 1 से 8 जून तक सामान्य बारिश 15.9 मिमी होती है, लेकिन इस बार 18.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 17 प्रतिशत अधिक है.

Read More
{}{}