Himachal Weather: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. राज्य के कई हिस्सों में आगामी कुछ दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 19 जुलाई को एक दिन के विराम के बाद, 20 से 23 जुलाई के बीच बारिश फिर तेज़ हो सकती है.
पिछले 24 घंटों के दौरान सिरमौर, कांगड़ा और मंडी जिलों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई. सिरमौर जिले के नाहन में 57 मिमी बारिश हुई, जबकि किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सोलन और बिलासपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही, आज (18 जुलाई) के लिए ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
शर्मा ने बताया, “मौसम के यही हालात कल (19 जुलाई) तक बने रह सकते हैं.” हालांकि, 19 जुलाई के लिए कोई भारी बारिश की चेतावनी नहीं है और उस दिन वर्षा की तीव्रता में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है.
20 से 23 जुलाई के बीच बारिश दोबारा तेज हो सकती है, खासकर निचले पहाड़ी जिलों — ऊना, चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन और शिमला के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार, अब तक इस मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 12% अधिक बारिश दर्ज की गई है. केवल लाहौल-स्पीति और चंबा में मामूली कमी देखी गई है, बाकी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. जुलाई माह में भी वर्षा का स्तर सामान्य बना हुआ है.
तापमान भी सामान्य के आसपास बना हुआ है, हालांकि 20 जुलाई के आसपास हल्की गिरावट आने की संभावना है.
19 जुलाई को मौसम अपेक्षाकृत स्थिर रहेगा, लेकिन पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है.
इन हालातों को देखते हुए सोलन, शिमला और सिरमौर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. कम बादल ऊंचाई और लगातार बारिश के चलते दृश्यता में कमी आ सकती है और नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है.
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.