Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. राज्य में आगामी छह दिनों तक खराब मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने 16 से 21 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस अवधि में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि 20 और 21 जून को निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
आंधी-तूफान का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने चेताया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इससे न केवल जनजीवन प्रभावित हो सकता है, बल्कि तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट आएगी.
24 घंटे में तापमान में गिरावट
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है. कांगड़ा में सबसे ज्यादा 34 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि शिमला, कुल्लू और सिरमौर जिलों में भी तेज बारिश हुई है. इससे राज्य के विभिन्न शहरों का अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक घट गया है.
तापमान में बदलाव (पिछले 24 घंटे में):
धौलाकुआं: 5.1 डिग्री की गिरावट के साथ 32.0°C
कल्पा: 4.9 डिग्री की गिरावट के साथ 22.4°C
सोलन: 3.2 डिग्री की गिरावट के साथ 31.4°C
बिलासपुर: 3.0 डिग्री की गिरावट के साथ 35.4°C
ऊना: 2.4 डिग्री की गिरावट के साथ 39.8°C
पर्यटन स्थलों पर मौसम हुआ सुहावना
बारिश के बाद पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर मौसम बेहद खुशनुमा हो गया है.
मनाली: 26.7°C
शिमला: 27.0°C
नारकंडा: 20.9°C
कुफरी: 22.6°C
कसौली: 28.7°C
गर्मी से राहत और बादलों की फुहारों ने प्रदेश में सैर-सपाटे का मजा दोगुना कर दिया है. पर्यटक स्थलों पर भीड़ बढ़ने की संभावना है.