Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 23 और 24 मई को ओलावृष्टि और तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए है, जहां अगले 48 घंटे तक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
इस मौसम में ऑरेंज अलर्ट का जारी होना सामान्य नहीं माना जाता. इससे पहले भी जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट के बाद प्रदेश में तेज तूफान और भारी ओलावृष्टि देखने को मिली थी, जिससे किसानों और बागवानों को काफी नुकसान हुआ था. अब एक बार फिर इस चेतावनी ने उन्हें चिंता में डाल दिया है.
इसके अलावा, प्रदेश के बाकी 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 28 मई तक हिमाचल में मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान बारिश, तेज हवाएं, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है.
तापमान में गिरावट, गर्मी से राहत
-बीते दो दिनों में कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है.
-ऊना में तापमान में सबसे ज्यादा 5.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई, जिससे अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री रह गया.
-बिलासपुर में तापमान 3.0 डिग्री गिरकर 36.0 डिग्री पर पहुंचा.
सोलन का तापमान भी 2.0 डिग्री की कमी के साथ 30.0 डिग्री दर्ज किया गया.
कहां कितनी बारिश हुई?
पिछले 23 घंटों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई:
ऊना: 6 मिमी
बिलासपुर: 4 मिमी
पच्छात और सलापड़ (मंडी): 3-3 मिमी
पालमपुर, सोलन, सुजानपुर: 2-2 मिमी
कसौली और नयना देवी: 1-1 मिमी
हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. प्रशासन और आम लोगों को मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.