Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आगामी चार दिनों तक यानी 11 जून तक मौसम साफ बना रहेगा. इससे खासकर मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का असर और बढ़ेगा. ऊना में तापमान 39.2 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि कुल 7 शहरों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है.
ऊंचे इलाकों में भी बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि साफ मौसम के चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. हालांकि, इन इलाकों में हालिया बारिश के कारण तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ था.
12 जून से बदलेगा मौसम का मिजाज
12 जून को एक नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) हिमाचल में सक्रिय होगा. इसके चलते अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि 13 जून को यह सिस्टम और अधिक प्रभावशाली होगा, जिससे मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है.
जून में अब तक सामान्य से 45% अधिक बारिश
हालांकि बीते तीन दिनों से प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन जून के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 7 जून के बीच सामान्यत: 13.1 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार अब तक 19 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है — जो सामान्य से करीब 45 प्रतिशत अधिक है.