Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में अब मौसम साफ रहने की संभावना है. 11 जून तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप खिली रहेगी, जिससे खासतौर पर मैदानी इलाकों में गर्मी का असर बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों में तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. अभी तक अधिकतर जगहों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री तक कम बना हुआ था, लेकिन अब तेज धूप से स्थिति में बदलाव आएगा.
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी मौसम होगा सुहावना
अब तक ऊंचे क्षेत्रों में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास हो रहा था, लेकिन लगातार धूप निकलने से यहां भी मौसम सुहावना हो जाएगा.
बारिश में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
हिमाचल में इस बार जून के पहले पांच दिनों में सामान्य से 98 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई. जहां आमतौर पर 1 से 5 जून तक 9.1 मिमी बारिश होती है, वहां इस बार 18.1 मिमी बारिश हुई. वहीं, 29 मई से 5 जून के बीच प्रदेश में 26.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य (14.8 मिमी) से 78 प्रतिशत अधिक है.
सिरमौर बना सबसे ज्यादा भीगा जिला
बारिश के आंकड़ों में सिरमौर सबसे आगे रहा, जहां सामान्य से 364 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई. यहां औसतन 13.7 मिमी बारिश होती है, जबकि इस बार 63.5 मिमी दर्ज की गई. अन्य जिलों का हाल इस प्रकार रहा:
हमीरपुर: 209% अधिक
सोलन: 208% अधिक
शिमला: 199% अधिक
बिलासपुर: 152% अधिक
मंडी: 114% अधिक
कांगड़ा: 76% अधिक
ऊना: 85% अधिक
कुल्लू: 26% अधिक
चंबा: 28% अधिक
केवल लाहौल-स्पीति में बारिश सामान्य से 37% कम रही.