Kullu News(संदीप सिंह): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भगवान बुद्ध की 2569वीं जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई. छोटा शिमला स्थित तिब्बती स्कूल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर किन्नौर, लाहौल-स्पीति बौद्ध सेवा संघ शिमला और भारत-तिब्बत मैत्री संघ ने संयुक्त रूप से आयोजन किया.
ये भी पढ़े-: Paonta Sahib: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई में खैर की लकड़ियों की तस्करी नाकाम, 5 लाख की खेप जब्त
कार्यक्रम के दौरान बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें शांति, भाईचारे और बौद्ध मूल्यों की झलक देखने को मिली. सीएम सुक्खू ने अपने संबोधन में भगवान बुद्ध के विचारों को आज के युग में प्रासंगिक बताते हुए कहा कि उन्होंने सत्य, अहिंसा और करुणा का जो मार्ग दिखाया है, उस पर चलकर ही समाज में समरसता और शांति कायम की जा सकती है.
ये भी पढ़े-: नूरपुर के प्राथमिक स्कूल दरड़ की बिल्डिंग खतरे में, 50 से अधिक बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा पर संकट
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बुद्ध पूर्णिमा केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि मानवता, शांति और सच्चाई का प्रतीक है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को जीवन में उतारें और समाज को एकजुट, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बनाने में योगदान दें.