Home >>Himachal Pradesh

CM सुक्खू ने शिमला में कहा- जल्द हिमाचल प्रदेश में आधुनिक पुस्तकालय किए जाएंगे स्थापित

Himachal CM: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्य में जिला, उपमंडल और पंचायत स्तर पर आधुनिक पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे.  

Advertisement
CM सुक्खू ने शिमला में कहा- जल्द  हिमाचल प्रदेश में आधुनिक पुस्तकालय किए जाएंगे स्थापित
Muskan Chaurasia|Updated: Dec 01, 2024, 06:53 PM IST
Share

Himachal CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि राज्य में जिला, उपमंडल और पंचायत स्तर पर उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित आधुनिक पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे.  पहले चरण में 88 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 493 पुस्तकालयों की योजना बनाई गई है. 

रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि शनिवार शाम उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्राचार्यों के सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने उच्च रैंकिंग वाले संस्थानों के लिए प्रदर्शन आधारित अनुदान की घोषणा की. सरकारी डिग्री और संस्कृत कॉलेजों में पुस्तकालयों की ग्रेडिंग जारी करते हुए उन्होंने सभी सरकारी क्षेत्रों में प्रणालीगत परिवर्तन के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शैक्षणिक संस्थानों के लिए रैंकिंग प्रणाली शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है. सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार कॉलेज प्राचार्यों की वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियों को बढ़ाने तथा शिक्षा विभाग में विकेंद्रीकरण को बढ़ावा देने की योजना बना रही है.

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बिना डिग्री का कोई मूल्य नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा शिक्षा के आधुनिकरण तथा नवीनतम चिकित्सा प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए भी अभिनव कदम उठा रही है तथा इस वर्ष इस क्षेत्र के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. 

मंडी में हुआ कार्डियोलॉजी सम्मेलन हिमकार्डियोकॉन का आयोजन, देश भर के कार्डियोलॉजिस्ट हुए शामिल

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान लगभग 15,000 शिक्षकों के पद सृजित किए गए हैं तथा इन्हें चरणबद्ध तरीके से भरा जा रहा है. 

रिपोर्ट- भाषा

Read More
{}{}