Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश सरकार ने थुनाग स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज को सुंदरनगर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि यह कदम छात्रों की सुरक्षा और हितों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, क्योंकि मंडी में आई हालिया आपदा के चलते थुनाग कॉलेज क्षेत्र खतरे की जद में आ गया है.
छात्रों की मांग पर लिया गया निर्णय
जगत सिंह नेगी ने कहा कि छात्र-छात्राओं की ओर से कॉलेज को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की मांग लगातार उठ रही थी. इसी के आधार पर सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
PDNA रिपोर्ट और नुकसान का जिक्र
उन्होंने कहा कि 2023 की आपदा में हिमाचल को 10,000 करोड़ का नुकसान हुआ, लेकिन केंद्र से सिर्फ 2006 करोड़ रुपए ही मिले, जिसमें से 25% राशि राज्य सरकार को खुद वहन करनी है. इसे उन्होंने हिमाचल के साथ भेदभावपूर्ण रवैया बताया.
भाजपा पर साधा निशाना
राजस्व मंत्री ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं, उन्हें हिमाचल की पीड़ा प्रधानमंत्री तक मजबूती से पहुंचानी चाहिए.
जयराम ठाकुर पर तंज
जगत नेगी ने कहा कि, "अब जब खुद दर्द हुआ है, तो जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री के साथ चलने को तैयार हुए हैं."
उन्होंने कहा कि इस आपदा में राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर मिलकर काम करने की जरूरत है, ताकि राज्य को उसका हक और राहत मिल सके.