Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े करते हुए पेपर बेचने के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने पलटवार किया है और कहा कि पुलिस भर्ती के पेपर पूरी पारदर्शिता के साथ करवाए जा रहे हैं.
नरेश चौहान ने कहा कि पब्लिक सर्विस कमीशन से पुलिस भर्ती के पेपर करवाए जा रहे हैं और पूरी पारदर्शिता के साथ यह पेपर हो रहे हैं. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल का याद करना चाहिए, जब हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती का बड़ा घोटाला हुआ था.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि बीजेपी सरकार के वक्त तीन लाख से आठ लाख में पेपर बेचे गए थे. उन्होंने कहा कि आज भाजपा कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े कर रही है, जबकि मुख्यमंत्री ने ऐसी व्यवस्था की है कि पूरी पारदर्शिता के साथ पेपर करवाए जा रहे हैं. जयराम ठाकुर को इसको लेकर पूछने का कोई अधिकार नहीं है.
नरेश चौहान ने प्रदेश के युवाओं से भी आह्वान किया कि यदि कोई उन्हें परीक्षा पास करवाने का लालच देता है, तो उनके बहकावे में न आएं। पब्लिक सर्विस कमिशन में पूरी पारदर्शिता के साथ यह पेपर करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के समय हर भर्ती के पेपर बिके थे और हमीरपुर में सबोर्डिनेट बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका था. भाजपा 5 साल भ्रष्टाचार फैलाती रही, लेकिन मुख्यमंत्री ने पारदर्शिता लाने के लिए नया सिस्टम लाया है, जहां पर पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है.