Shimla News(अंकुश डोभाल): मंडी की सांसद कंगना रनौत ने 11 महीने की देरी के बाद मंडी में DISHA प्रो डेवलपमेंट कमेटी का गठन किया. इसे लेकर हिमाचल सरकार में विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा की कंगना रनौत सांसद की जिम्मेदारियां नहीं निभा रही हैं. उन्हें सांसद बने एक साथ से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन उनके पास तो DISHA की महत्वपूर्ण बैठक लेने का समय भी नहीं है.
ये भी पढ़े-: वक़्फ़ संशोधन विधेयक पास होने से हो जाएगा कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का अंत: जयराम ठाकुर
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत को सांसद बने एक साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन कंगना केवल अपने कैफे के उद्घाटन के समय ही प्रदेश में नजर आई. विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत को नसीहत देते हुए कहा कि सांसद होने के नाते उन्हें अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना चाहिए.
ये भी पढ़े-: विमल नेगी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरी भाजपा, CBI जांच की मांग
वहीं, वक्फ़ संशोधन बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया ब्लॉक के घटक दलों ने सदन में मजबूती के साथ अपना पक्ष इस विषय पर रखा है.
ये भी पढ़े-: शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में चोरी करते पकड़ा गया कर्मचारी, 1500 रुपये नकद व 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर बरामद
इसमें बहुत सारे विरोधाभासी पहलू हैं, जिन पर काम करने की जरूरत है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार को संविधान के दायरे में रहकर काम करने की जरूरत है.