Himachal Pradesh/बिशेश्वर नेगी: हिमाचल प्रदेश के रामपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय एमएमए फाइट प्रतियोगिता में उत्तराखंड के राज्य के फाइटरों का दबदबा रहा. जबकि इस प्रतियोगिता के बेस्ट फाइटर का खिताब रामपुर के फाइटर के नाम रहा. रविवार रात हुए हुए फाइनल प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के अश्विन राणा, हिमांशु और राकेश ने अपने-अपने वर्ग में मेडल हासिल किया. जबकि इवेंट फाइटर का खिताब मध्य प्रदेश के सूरज ओझा के नाम रहा. इस प्रतियोगिता में ओवरऑल बेस्ट फाइटर का किताब रामपुर के महेश को मिला.
राष्ट्रीय स्तर की इस एमएमए प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आई युवतियों ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. विभिन्न भार वर्ग में मुंबई की एंजल पाटिल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, शिमला जिला के रामपुर की सिमरन, निशा नेगी , देवयानी, आंचल आदि ने भी जीत दर्ज की. रामपुर के बिष्ट आईटीटी के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के पंद्रह राज्यों से डेढ़ सौ से अधिक एमएमए फाइटर्स ने हिस्सा लिया. राष्ट्रीय स्तरीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार साय हुआ और समापन रविवार रात को आखिरी मुकाबले के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर के फाइटर भी पहुंचे थे.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के मणिकरण से आए एमएमए फाइटर भीम सिंह ने बताया कि वह अब तक देश के विभिन्न राज्यों में 12 फाइट्स लड़े हैं और 12 में ही वे जीते है. रामपुर में भी उनकी दो फाइट हुई है और दोनों में ही जीते हैं. उन्होंने बताया कि रामपुर में राष्ट्रीय स्तर की एमएमए फाइट चली है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह नशा छोड़कर खेलों की ओर आगे बढ़े.
मुंबई के रहने वाली अंतरराष्ट्रीय एमएमए फाइटर एंजल पाटिल ने बताया उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है. उन्होंने बताया कि रामपुर जैसे छोटे शहर में इतनी बड़ी प्रतियोगिता किया जाना गर्व का विषय है. पूरे भारत से यहां पर फाइटर आए हैं और इससे यहां के युवाओं को एक अच्छा संदेश जाएगा. नशा छोड़ो खेल खेलो.