Solan News(मनुज शर्मा): भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोलन की शूलिनी टैक्सी यूनियन ने एक सराहनीय पहल करते हुए घोषणा की है कि छुट्टी पर आए सभी फौजियों को उनके ड्यूटी स्थल तक निशुल्क पहुंचाया जाएगा.
यूनियन के प्रधान कमल कुमार ने बताया कि युद्ध जैसे हालात में जब सैनिक देश की रक्षा में जुटे हैं, तो टैक्सी यूनियन उनका सहयोग करना अपना कर्तव्य समझती है. उन्होंने कहा कि ट्रेन या बस में आरक्षण न मिलने की स्थिति में जवानों को कोई असुविधा न हो, इसलिए यह सुविधा शुरू की गई है.
उन्होंने आग्रह किया कि ड्यूटी पर लौटने वाले जवान शूलिनी टैक्सी यूनियन से सीधे संपर्क करें, यूनियन 24 घंटे उनकी सेवा में तत्पर है.
यह पहल न केवल देशभक्ति की भावना को दर्शाती है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा सेना के प्रति सम्मान और सहयोग का भी उदाहरण प्रस्तुत करती है.