Home >>Himachal Pradesh

बंबर ठाकुर पर हुए फायरिंग मामले में SIT के हाथ लगी कामयाबी, नजफगढ़ से शूटर गिरफ्तार

Bilaspur News: बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए फायरिंग मामले में एसआईटी टीम के हाथ लगी कामयाबी, चार शूटरस में से सागर नाम का शूटर गिरफ्तार, दिल्ली के नजफगढ़ में अपने रिस्तेदार के यह खेतों में छुपा हुआ था शूटर तो जिला न्यायालय में पेश कर लिया जाएगा पुलिस रिमांड.  

Advertisement
बंबर ठाकुर पर हुए फायरिंग मामले में SIT के हाथ लगी कामयाबी, नजफगढ़ से शूटर गिरफ्तार
Raj Rani|Updated: Mar 21, 2025, 12:53 PM IST
Share

Himachal Pradesh/विजय भारद्वाज: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए गोलीकांड मामले में एसआईटी की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जी हाँ होली के दिन बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर व उनके पीएसओ संजीव पर चार शूटर्स द्वारा फायरिंग की गई थी जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था. वहीं गोलीकांड के बाद चारों आरोपी फरार हो गए थे. 

जिसके बाद एसआईटी की टीम का गठन किया था और वारदात के तक़रीबन सात दिनों बाद एसआईटी टीम ने सागर नाम के एक शूटर को दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शूटर नजफगढ़ स्थित अपने रिस्तेदार के यहाँ खेतों में छुपा हुआ था. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने दो दिनों तक सागर के माता पिता से पूछताछ करने के बाद सागर का सुराग लगा और 20 मार्च को एसआईटी टीम शूटर को गिरफ्तार कर लिया. 

इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने बताया कि चार शूटर्स में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य शूटर्स को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी शूटर्स हरियाणा के रटौली गांव व आस पास के ही रहने वाले हैं और एक दूसरे के संपर्क में थे. मगर वर्तमान समय में चारों शूटर्स अलग अलग क्षेत्रों में रह रहे हैं. 

बावजूद इसके एसआईटी टीम की पूरी कोशिश है कि अन्य शूटर्स को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और इस केस की गुत्थी को सुलझाया जाए. वहीं शूटर सागर को पुलिस द्वारा जिला न्यायालय बिलासपुर में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा.

Read More
{}{}