Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल की छह बेटियां कबड्डी विश्व कप की दौड़ में, अंतिम कोचिंग कैंप में हुआ चयन

भारत में आगामी 3 से 10 अगस्त तक हैदराबाद में आयोजित होने वाले कबड्डी विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन हेतु अंतिम कोचिंग कैंप में हिमाचल प्रदेश की छह महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है. यह कैंप भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है.  

Advertisement
हिमाचल की छह बेटियां कबड्डी विश्व कप की दौड़ में, अंतिम कोचिंग कैंप में हुआ चयन
Raj Rani|Updated: Jul 16, 2025, 06:47 PM IST
Share

Dharamshala News(विपन कुमार): भारत में होने वाले कबड्डी विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए अंतिम कोचिंग कैंप में हिमाचल की छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि इनमें से पांच से छह खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. ये सभी खिलाड़ी फाइनल कोचिंग कैंप में भाग लेंगी और अपने खेल के दम पर टीम में जगह बनाने का प्रयास करेंगी. 

आपको बता दें पहले कबड्डी विश्व कप जुलाई में होना प्रस्तावित था. लेकिन किन्ही कारणों से अब इसे अगस्त में आयोजित किया जा रहा है. कबड्डी की विश्व कप प्रतियोगिता अब 3 से 10 अगस्त तक हैदराबाद में होगी. इससे पूर्व एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में भी पांच खिलाड़ियों पुष्पा, ज्योति, भावना, साक्षी और रितु नेगी ने भारतीय टीम की ओर से स्वर्ण पदक जीता था.

भारतीय खेल प्राधिकरण धर्मशाला की कबड्डी खिलाड़ी पूजा ठाकुर ने बताया कि महिला कबड्डी विश्व कप के लिए आयोजित अंतिम कोचिंग कैंप में प्रदेश की छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इनमें से चार खिलाड़ी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस धर्मशाला में प्रशिक्षण ले रही हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के कोचिंग कैंप के लिए जिन हिमाचली खिलाड़ियों का चयन किया गया है. 

उनमें पुष्पा राणा, ज्योति ठाकुर, रितु नेगी, चंपा, भावना और साक्षी शर्मा शामिल हैं. इनमें से चार खिलाड़ी पुष्पा राणा, ज्योति ठाकुर, चंपा और भावना धर्मशाला स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण ले रही हैं. रितु नेगी रेलवे की ओर से खेलती हैं जबकि साक्षी शर्मा हिमाचल से खेलती हैं.

Read More
{}{}