Solan News(मनुज शर्मा): भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सोलन जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए सभी विभागों को तैयार रहने के निर्देश जारी किए हैं. उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, प्रशासन स्थिति पर पूरी निगरानी बनाए हुए है.
ये भी पढ़े-: भारत-पाक तनाव के बीच बिलासपुर में ब्लैकआउट की एडवाइजरी जारी, रात 8 बजे से सभी लाइटें रहेंगी बंद
डीसी ने स्वास्थ्य, आपातकालीन सेवाओं और पंचायतों को विशेष तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा है. सभी अस्पतालों और एंबुलेंस सेवाओं को चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही रात के समय पूर्ण ब्लैकआउट सुनिश्चित करने को कहा गया है. शहरों और गांवों को निर्देश दिया गया है कि सभी सोलर लाइटें ढक दी जाएं या उनकी वायरिंग हटाकर बंद कर दी जाए.
ये भी पढ़े-: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, केवल आपातकालीन छुट्टियां स्वीकृत
डीसी ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घबराकर राशन आदि न खरीदें और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने से बचें. उन्होंने कहा कि यह निर्देश जनहित में जारी किए गए हैं और सभी से सहयोग की अपेक्षा की जाती है.