Home >>Himachal Pradesh

सोलन में युवती ने फेसबुक पर लाइव आकर की आत्महत्या, बोली – “किसी की गलती नहीं, मैं बहुत दुखी हूं”

वीडियो के दौरान युवती ने भावुक शब्दों में कहा, “मैं सबको छोड़कर जा रही हूं... जिंदगी से बहुत दुखी हूं... इसमें किसी की गलती नहीं है, यह मेरा फैसला है.” इस दौरान उसके मोबाइल पर कई कॉल भी आए, मगर उसने किसी का जवाब नहीं दिया. 

Advertisement
सोलन में युवती ने फेसबुक पर लाइव आकर की आत्महत्या, बोली – “किसी की गलती नहीं, मैं बहुत दुखी हूं”
Raj Rani|Updated: Jun 26, 2025, 06:37 PM IST
Share

Solan News: जिले के सुबाथू क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां 19 वर्षीय युवती ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली. युवती ने अपने कमरे में पंखे से चुन्नी बांधकर खुद को फांसी लगा ली. इससे पहले वह करीब डेढ़ घंटे तक सोशल मीडिया पर लाइव रही और अपने आखिरी शब्दों में दुनिया से अलविदा कहा.

“मैं जा रही हूं, किसी की गलती नहीं”
वीडियो के दौरान युवती ने भावुक शब्दों में कहा, “मैं सबको छोड़कर जा रही हूं... जिंदगी से बहुत दुखी हूं... इसमें किसी की गलती नहीं है, यह मेरा फैसला है.” इस दौरान उसके मोबाइल पर कई कॉल भी आए, मगर उसने किसी का जवाब नहीं दिया. आखिर में वह कैमरे के सामने खुद को फंदे पर लटका लेती है.

मां थी बाजार में, बहन मानसिक रूप से अस्वस्थ
घटना के समय युवती की मां बाजार में सामान खरीदने गई हुई थी और पिता बद्दी में कार्यरत हैं. घर पर केवल उसकी मानसिक रूप से अस्वस्थ बहन मौजूद थी. स्थानीय दुकानदार ने युवती की लाइव वीडियो देखकर उसकी मां को तुरंत घर लौटने की सलाह दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

पुलिस भर्ती की कर रही थी तैयारी, मानसिक रूप से थी परेशान
DSP मेहर पंवर ने जानकारी दी कि मृतका पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी और बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की गंभीरता से जांच की जा रही है.

यह दुखद घटना समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और संवाद की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करती है.

Read More
{}{}