Solan News(मनुज शर्मा): हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास विभाग द्वारा चलाई गई ‘स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर’ योजना में सोलन नगर निगम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर के सभी नगर निगमों को पीछे छोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस सफलता ने सोलन को न केवल राज्य में स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनाया है, बल्कि नागरिक सेवाओं और शहरी प्रबंधन में भी एक नई मिसाल पेश की है.
यह योजना प्रदेश सरकार द्वारा 60 दिनों की समयावधि में लागू की गई थी, जिसमें नगर निकायों को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार, और जनभागीदारी बढ़ाने जैसे विभिन्न मानकों पर कार्य करना था. इस दौरान सोलन नगर निगम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्ययोजनाएं तैयार कीं और उन्हें जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया.
ये भी पढ़े-: हिमाचल में ‘रोहित वेमुला एक्ट’ लागू करने की मांग तेज, राहुल गांधी ने CM सुक्खू को लिखा पत्र
नगर निगम मेयर ऊषा शर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, "यह उपलब्धि सोलन नगर निगम के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और सबसे महत्वपूर्ण शहरवासियों के सहयोग और मेहनत का परिणाम है. हमने मिलकर स्वच्छ और समृद्ध शहर की दिशा में कदम बढ़ाया है, और यह सम्मान हम सभी के लिए गर्व की बात है."
शहरी विकास विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोलन ने स्वच्छता से जुड़े बिंदुओं पर विशेष फोकस किया, जैसे कि:
-ठोस कचरा प्रबंधन की मजबूत व्यवस्था,
-सार्वजनिक स्थानों की नियमित सफाई,
-नागरिकों में जागरूकता फैलाना,
-और पारदर्शी निगरानी प्रणाली।