Home >>Himachal Pradesh

Solan News: नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर HRTC बस हादसा, 47 सवारियों से भरी बस पलटी

HRTC Bus Accident: नालागढ़-स्वरघाट मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. गोलाजमाला के पास HRTC की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह बस सरकाघाट डिपो की बताई जा रही है. बस में 47 सवारियां सवार थी.

Advertisement
Solan News: नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर HRTC बस हादसा, 47 सवारियों से भरी बस पलटी
Raj Rani|Updated: Jul 01, 2025, 01:44 PM IST
Share

Solan News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. नालागढ़-स्वरघाट मार्ग (एनएच-105) पर गोलाजमाला के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस पलट गई, जिसमें 47 सवारियां मौजूद थीं. हादसे में 18 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

बाइक और ऑटो को बचाने में हुआ हादसा
बस सरकाघाट डिपो की थी और सरकाघाट से चंडीगढ़ जा रही थी. चालक जसप्रीत सिंह के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब सामने से एक बाइक और ऑटो गलत दिशा में आ रहे थे. उन्हें बचाने के लिए चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन सड़क पर तेल जैसा पदार्थ गिरा होने के कारण बस स्किड हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई.

ब्रेक फेल होने का भी दावा
एक घायल महिला यात्री ने हादसे की वजह बस की ब्रेक फेल होना बताया है. हालांकि, हादसे के कारणों की पुलिस जांच जारी है.

प्रशासन मौके पर, राहत कार्य तेज
घटना की जानकारी मिलते ही नालागढ़ SDM और HRTC प्रशासन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. स्थानीय लोग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि 108 एंबुलेंस की मदद से 17 घायलों को नालागढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है. दो गंभीर घायलों को चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

Read More
{}{}