Home >>Himachal Pradesh

Solan News: फर्जी MLA स्कॉर्पियो और नकली PSO के साथ तीन गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस भी बरामद

सोलन पुलिस ने फर्जी नंबर की कथित MLA की स्कार्पियो से फर्जी PSO सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. यही नहीं गाड़ी से एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किए है.

Advertisement
Solan News: फर्जी MLA स्कॉर्पियो और नकली PSO के साथ तीन गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस भी बरामद
Raj Rani|Updated: Jun 26, 2025, 04:16 PM IST
Share

Solan News(मनुज शर्मा): सोलन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर की स्कॉर्पियो से सफर कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गाड़ी कथित तौर पर एक MLA की बताई जा रही थी और उसमें मौजूद व्यक्ति ने खुद को हरियाणा पुलिस की वर्दी में PSO बताया. गिरफ्तार किए गए तीनों में एक महिला भी शामिल है.

घटना तब सामने आई जब ट्रैफिक पुलिस को सूचना मिली कि परवाणु से एक नीले रंग की स्कॉर्पियो हूटर और फ्लैशलाइट के साथ तेज़ रफ्तार में सोलन की ओर आ रही है. जब उसे रोकने की कोशिश की गई, तो चालक ने गाड़ी भगा दी. आखिरकार दोहरी दीवार के पास पुलिस ने उसे रोक लिया.

ये भी पढ़ें-: Mandi News: पर्यटकों की बड़ी लापरवाही आई सामने, मंडी की ब्यास नदी में ले रहे सेल्फी; छोटे बच्चे भी साथ आए नजर

 

गाड़ी की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. गाड़ी पर लगा नंबर एक टोयोटा क्रिस्टा वाहन का निकला, जबकि गाड़ी स्कॉर्पियो थी. साथ ही खुद को MLA का PSO बताने वाला व्यक्ति वर्दी समेत नकली निकला. उसके पास से बरामद पिस्टल का लाइसेंस हरियाणा का था, जो हिमाचल में अवैध माना जाएगा.

ये भी पढ़ें-: Chamba News: चंबा में बारिश के साथ भूस्खलन ने बढ़ाई मुश्किलें, कई मार्ग अवरुद्ध

 

पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि कहीं वे किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं थे. मामले की जांच जारी है.

Read More
{}{}