Home >>Himachal Pradesh

सोलन की पंचायत में बड़ी चूक: 2 वर्षीय बच्चे को दिखाया नौकरीपेशा, परिवार योजनाओं से वंचित

सोलन विकास खंड की सेर बनेड़ा पंचायत में परिवार रजिस्टर में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक 2 साल के बच्चे को निजी क्षेत्र में कार्यरत और साक्षर दिखा दिया गया.

Advertisement
सोलन की पंचायत में बड़ी चूक: 2 वर्षीय बच्चे को दिखाया नौकरीपेशा, परिवार योजनाओं से वंचित
Raj Rani|Updated: May 13, 2025, 03:39 PM IST
Share

Solan News(मनुज शर्मा): सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा में परिवार रजिस्टर की एंट्री में एक कथित लापरवाही का मामला सामने आया है. 2 वर्ष के बच्चे की निजी क्षेत्र में नौकरी की एंट्री की गई है. परिवार रजिस्टर की एंट्री के हिसाब से यह बच्चा साक्षर भी है. हैरानी की बात यह है कि ग्राम पंचायत ने इसे दुरूस्त भी नहीं किया है. इससे ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए है. परिवार रजिस्टर की जारी की नकल से यह खुलासा हुआ है.

यह परिवार पहले ही मुफलिसी की जीवन जीने को मजबूर है. बी.पी.एल. में होने के बावजूद अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ इस परिवार को नहीं मिला है. जर्जर हो चुके कच्चे मकान यह परिवार रहने को मजबूर है. परिवार के मुखिया जोगिंदर सिंह को चिंता सता रही है कि इस गलत एंट्री के कारण कहीं उन्हें बी.पी.एल. की सूची से बाहर न कर दिया जाए. उन्होंने प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. यह बच्चा अप्रैल माह में ही दो वर्ष का हुआ है.

पंचायत के परिवार रजिस्टर में यह एंट्री बच्चे के जन्म के कुछ दिनों बाद करवाई गई होगी क्योंकि जन्म के पंजीकरण के लिए समय निर्धारित है. ऐसा लग रहा है कि बच्चे के जन्म के साथ ही निजी क्षेत्र में नौकरी की एंट्री परिवार रजिस्टर में हो गई. हालांकि सम्बन्धित विभाग द्वारा आनलाइन क्लेरिकल मिसटेक होने की बात कही जा रही है. इसे ठीक किया जाएगा.

जोगिन्दर सिंह ने बताया कि परिवार रजिस्टर में उनके दो वर्षीय पोते की निजी क्षेत्र में नौकरी की एंट्री की गई है साथ ही उसके साक्षर होने की एंट्री भी गई है. वह बी.पी.एल. परिवार से सम्बन्ध रखता है. उनके परिवार में कुल 7 सदस्य है। बी.पी.एल. परिवार में होने के बावजूद उन्हें सरकार की योजनाओं को कोई लाभ नहीं मिला है. उनका कच्चा मकान जर्जर हालत में है लेकिन उन्हें आवास योजना का भी कोई लाभ नहीं मिला है. बारिश का पानी घर के अंदर आता है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें आवास योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ इस एंट्री का दुरूस्त करें. 

बी.डी.ओ. सोलन रमेश शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी. परिवार रजिस्टर में एंट्री आनलाइन की जाती है. क्लेरिकल मिसटेक के चलते ऐसा हो गया है. इसे आज ही दरुस्त कर लिया जाएगा. सेर बनेड़ा पंचायत से रिकार्ड तलब किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि यह परिवार पत्र होगा तो उन्हें मकान व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

Read More
{}{}