Hamirpur News(अरविंदर सिंह): डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से प्रदेश डिपो संचालन समिति के अध्यक्ष अशोक कवि ने मुलाकात कर प्रदेश डिपो संचालन समिति की मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा. टाऊन हाल में आयोजित प्रदेश डिपो संचालन समिति के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर के डिपो संचालकों ने भाग लिया है.
प्रदेश डिपो संचालन समिति के अध्यक्ष अशोक कवि ने बताया कि प्रदेश डिपो संचालन समिति पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर पूर्व सरकार को भी आगत करवाया है और वर्तमान सरकार को भी इस बारे में अवगत करवाया गया है. उन्होंने कहा कि आजतक सभी सरकारों ने हमारी अनदेखी की है. उन्होंने कहा कि आम विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश के सभी डिपो संचालकों ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में नेताओं को बुलाकर अपनी मांगे रखी थी.
उन्होंने कहा कि जिसमें हमारी मुख्य मांग थी कि प्रदेश के जितने भी डिपो संचालक है. चाहे वे निजी डिपो संचालक है या चाहे सहकारी सभा के विक्रेता लोग है उनको 20 हजार रूपये मासिक वेतन दिया जाए और वन टाइम लाइसेंस देने की भी मांग रखी थी. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों का आंकलन कर कांग्रेस के नेताओं ने अपने घोषणा पत्र में डाला था और कहा था. सरकार बनने के बाद आपकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार को बने हुए ढाई वर्ष पूरे हो चुके है लेकिन हमारी मांगे आज भी पूरी नहीं हुए है. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिले है और एक मांग पत्र भी उन्हें दिया गया है.
अशोक कवि ने कहा कि एक मांग है।उन्होंने कहा कि जो डिपुओं में मशीन है वह 2 जी है. उन्होंने कहा कि ये मशीन 8 वर्ष पुरानी है. उन्होंने कहा कि जब हम लोगों के बिल काटते है तो एक राशन कार्ड को निपटाने के लिए 15 से 20 मिनट लगते है. उन्होंने कहा कि इन मशीनों का सर्वर डाउन रहता है. उन्होंने कहा कि इन मशीनों में जो सिम है वो भी 4 वर्ष से बंद पड़ी है और डिपो संचालकों को स्वयं के नेटवर्क से जोड़ कर कार्य करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि हमारी यहीं मांग है कि इन मशीनों को 2 जी की बजाए 4 जी किया जाए. उन्होंने कहा कि कई बार हमने उच्च अधिकारियों को इस बारे अवगत करवाया है लेकिन किसी ने भी हमारी ओर ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि 30 अप्रैल तक इन मशीनों की कॉन्टैक्टविटी बहाल की जाए नहीं तो प्रदेश डिपो संचालन समिति 1 मई से प्रदेश के डिपो होल्डर डिपुओं में बैठेंगे और राशन लाएंगे लेकिन मशीनों को अपने नेट से कनेक्ट नहीं करेंगे. उन्होंने कहा जब तक सरकार हमारी मशीनों की कॉन्टैक्टविटी बहाल नहीं करती तब तक हम डिपुओं में राशन वितरण का कार्य नहीं किया जाएगा.