Home >>Himachal Pradesh

नशे के समूल नाश के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध- शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने चनालग में जनता से गर्मजोशी से स्वागत के बीच करीब 1.34 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसमें बंटीघाट-भगयानघाट और बकराल-चनालग सड़कें, बसाहा स्कूल का परीक्षा हॉल और नगर कोटी मंदिर का मंच शामिल हैं.  

Advertisement
नशे के समूल नाश के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध- शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
Raj Rani|Updated: Apr 17, 2025, 01:39 PM IST
Share

Paonta Sahib News(ज्ञान प्रकाश): शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार के पैतृक गांव चनालग में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. शिक्षा मंत्री ने बंटीघाट-भगयानघाट सड़क, बकराल-चनालग सड़क, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाहा के परीक्षा हॉल और नगर कोटी मंदिर चनालग के मंच का लोकार्पण किया.

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर चनालग पहुंचे तो यहां स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया स्कूल के बच्चों ने शिक्षा मंत्री के स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. शिक्षा मन्त्री ने लगभग 1 करोड 15 लाख रुपये की राशी से निर्मित बंटीघाट-भगयानघाट सड़क तथा बकराल-चनालग सड़क, 8 लाख रुपये की राशी से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाहा के परीक्षा हॉल तथा 11 लाख रुपये की राशी से निर्मित नगर कोटी मंदिर चनालग के मंच का लोकार्पण किया. 

शिक्षा मंत्री ने बसाहा स्कूल में पुस्तकालय के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने की घोषणा की तथा उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाहा में शैक्षणिक भवन के लिए 30 लाख रुपये स्वीकृत किए. उन्होंने चनालग में माता नगर कोटी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा डॉ परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.

यहां जनसभा को संबोधित करते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार लोगों को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य पेयजल स्वावलम्बन तथा स्वरोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है तथा इन सुविधाओं के सुद्धढीकरण पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है. उन्होंने नशे के समूल नाश के लिए प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि नशे को समूल खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है. नशे के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम किया जा रहा है. जल्द ही इसके नतीजे सामने आएंगे.

Read More
{}{}