Hamirpur News(अरविंदर सिंह): हमीरपुर भाजपा मंडल द्वारा आयोजित केंद्र सरकार के 11 सालों की उपलब्ध्यिों के लिए रखे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्य सभा सांसद सिकांदर कुमार हमीरपुर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने इन 11 वर्षों में विश्व स्तर पर भारत को सुदृढ़ व आर्थिक रूप से सशक्त करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि इन 11 सालो में सरकार ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है जिससे आम जनता को लाभ मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का 11 साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा है. उन्होंने बताया कि विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल की उपलब्धियां को लेकर भारतीय जनता ने देश मे विशेष कार्यक्रम चल रखा जिसे जनता का समर्थन मिल रहा है. हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक आशीष शर्मा, प्रदेश पूर्व मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री, हमीरपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष सहित सभी ग्राम केंद्रों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
राज्य सभा सांसद ने कहा कि मोदी राज आधुनिक भारत का स्वर्ण काल माना जाएगा. वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र होगा, सुपर पावर बनकर विश्व में नंबर वन होगा. ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार और पाकिस्तान के अंदरुनी इलाकों में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट किया गया जो पहले कभी नही हुआ था. उन्होंने कहा कि देश से अगले साल मई 2026 तक नक्सलियों को खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में विदेशी दौरों पर विपक्षी दलों ने कई प्रश्न उठाए थे लेकिन आज देश को विदेश नीति को सराहना मिल रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है.
उन्होंने कहा कि भाजपा पहली पार्टी जो अपनी सरकार के 11 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आई है. उन्होंने तंज कसा कि विपक्ष भाजपा पर आज से वर्ष 2029 के लिए चुनाव प्रचार करने की बात करेगा लेकिन भाजपा हमेशा हर मोर्च पर तैयार रहती है और आज जनता के सामने रिपोर्टकार्ड पेश कर रही है.
राज्य सभा सांसद सिकांदर कुमार ने कांग्रेस द्वारा केंद्र पर लगाए जा रहे अनदेखी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र की सहायता के बिना प्रदेश सरकार एक दिन भी नहीं चल सकती है.
विपक्ष द्वारा 11 वर्ष की उपलब्धियां पर उठाए जा रहे प्रश्न पर राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि विपक्ष में बैठे बुद्धिजीवी नेता मानते हैं कि मोदी सरकार के कार्यकाल में वह काम हुए हैं जो पूर्व सरकारों के समय नहीं हो पाए थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली से हर कोई दुखी है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधायक व मंत्री सहित मुख्यमंत्री के करीबी लोग भी मानते हैं कि वर्तमान सरकार की स्थिति खराब है और इतिहास में इससे पूर्व किसी भी सरकार का यह हाल नहीं हो पाया था.