Home >>Himachal Pradesh

मुंडेरवा में पुल निर्माण कार्य रुकने से बढ़ी लोगों की परेशानियां, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप

Himachal News: आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नाहन के पूर्व विधायक डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त एलआर वर्मा से मुलाकात कर उन्हें समस्या के बारे में अवगत करवाया.  

Advertisement
मुंडेरवा में पुल निर्माण कार्य रुकने से बढ़ी लोगों की परेशानियां, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप
Raj Rani|Updated: Apr 02, 2025, 06:24 PM IST
Share

Nahan News(देवेंदर वर्मा): नाहन विधानसभा क्षेत्र की विक्रम बाग पंचायत में मंडेरवा पुल का निर्माण कार्य पिछले अढाई सालों से बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नाहन के पूर्व विधायक डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त एलआर वर्मा से मुलाकात कर उन्हें समस्या के बारे में अवगत करवाया.

मीडिया से बात करते हुए डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि मंडेरवा गांव पूरी तरह से मारकंडा नदी से घिरा हुआ है और बरसात के दौरान यहां आने जाने का कोई साधन नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में पैदल पुल के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत करवाया गया था और पुल का करीब 90% कार्य पूरा हो चुका था मगर अढ़ाई साल से पुल का निर्माण कार्य पूरी तरह रुका पड़ा है और लोग जान जोखिम में डालकर मारकंडा नदी को पार करते है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को लेकर ना तो सरकार और न ही स्थानीय प्रशासन गंभीर है.

पंचायत के प्रधान नरेंद्र ने बताया कि निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा अब मौके से सामान को उठाया जा रहा है जिससे अब आने वाले समय में यह तय है कि पुल का निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ेंगा. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जिला उपायुक्त ने पुल का निर्माण कार्य जरूर शुरू करने का आश्वासन दिया है.

स्थानीय महिलाओं ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य न होने से बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है खासकर बरसात के समय लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि खासकर मरीज को अस्पताल पहुंचाने और स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि कई बार यहां लोग हादसों का भी शिकार हो चुके हैं ऐसे में सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए.

Read More
{}{}