Home >>Himachal Pradesh

नाहन में तूफान का कहर, बिजली बोर्ड को हुआ करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान

सिरमौर जिला के कई इलाकों में देर रात भारी तूफान से बिजली बोर्ड को बड़ा नुकसान चलना पड़ा है. तूफान के कारण कई स्थानों पर बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हुई है कई स्थानों पर अभी भी दुरुस्त करने का काम चल रहा है.  

Advertisement
नाहन में तूफान का कहर, बिजली बोर्ड को हुआ करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान
Raj Rani|Updated: May 22, 2025, 02:18 PM IST
Share

Nahan News(देवेंदर वर्मा): सिरमौर जिले में बीती रात आए तेज तूफान ने भारी तबाही मचाई है. खासकर नाहन क्षेत्र में तूफान के चलते बिजली बोर्ड को लगभग 1 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. तूफान की वजह से कई जगहों पर बिजली की लाइनें टूट गईं और पोल क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई.

बिजली बहाली के प्रयास जारी
बिजली बोर्ड के कर्मचारी देर रात से ही बिजली बहाली में जुटे हुए हैं. नाहन शहर में रात 3:30 बजे तक कर्मचारी लगातार काम करते रहे, जबकि कुछ क्षेत्रों में रात 11 बजे तक बिजली सेवा बहाल कर दी गई थी. हालांकि, अब भी कुछ स्थानों पर मरम्मत का काम जारी है.

अधिकारियों का बयान
बिजली बोर्ड की वरिष्ठ अधिशासी अभियंता मुकेश सिंह ने जानकारी दी कि, "बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए कर्मचारियों की पूरी टीम मैदान में जुटी हुई है. अधिकांश इलाकों में बिजली सेवाएं बहाल कर दी गई हैं, लेकिन तूफान के कारण जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई और मरम्मत में समय लगेगा."

स्थिति की गंभीरता
कई जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ गए हैं.
तारों के टूटने से खतरा भी बना हुआ है.
ग्रामीण और दुर्गम इलाकों में बहाली कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.

प्रशासन और बिजली बोर्ड की टीम पूरी मुस्तैदी से हालात सामान्य करने की कोशिश में लगी है, लेकिन नुकसान की गंभीरता को देखते हुए पूरी बहाली में कुछ और समय लग सकता है. लोगों से अपील की गई है कि वे धैर्य बनाए रखें और बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या की सूचना नजदीकी कार्यालय को दें.

Read More
{}{}