Home >>Himachal Pradesh

पंजाब से हिमाचल आकर शांति भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई- राजेश धर्माणी

Himachal News: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने मंडी में कहा कि पंजाब से हिमाचल में आकर शांति भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी 

Advertisement
पंजाब से हिमाचल आकर शांति भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई- राजेश धर्माणी
Raj Rani|Updated: Mar 29, 2025, 02:50 PM IST
Share

Mandi News(नितेश सैनी): प्रदेश सरकार में नगर नियोजन, आवास और तकनीकी शिक्षा के केबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने मंडी जिला के सुंदरनगर का दौरा किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में राजेश धर्माणी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग पंजाब से आने वाले लोगों का आदर करते हैं. सिखों के गुरुओं ने भी अपने जीवन काल में हिमाचल पैदल आकर विभिन्न स्थानों के दर्शन किए हैं. 

ये भी पढ़े-: हिमाचल विधानसभा ने नशीली दवाओं की समस्या से निपटने के लिए विधेयक किया पारित

तत्तापानी से लेकर माता नैना देवी मंदिर में बहुत श्रधालु पंजाब से हिमाचल आते हैं. लेकिन देश और समाज विरोधी तत्वों तथा पंजाब के लोगों में फर्क है. प्रदेश पंजाब से पर्यटक और श्रधालु बनकर आने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हैं, लेकिन हिमाचल में आकर शांति भंग करने वालों के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करना स्वाभाविक है. 

ये भी पढ़े-: अब नए सत्र में हमीरपुर के बाल स्कूल में होगी JEE, JEE Main और NEET की तैयारी

वहीं इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने पर प्रदेश सरकार द्वारा कानूनी प्रावधानों में कार्रवाई की जाएगी. राजेश धर्माणी ने कहा कि पंजाब सरकार भी हिमाचल से पंजाब जाने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अप्रैल माह से टूरिस्ट सीजन शुरू होने जा रहा है. इस बार होली के अवसर से ही हिमाचल और पंजाब के लोगों के बीच तनाव शुरू हो गया है. 

ये भी पढ़े-: हिमाचल-तेलंगाना सरकार के बीच MoU साइन, लाहौल स्पीति में बनेंगे दो हाइड्रो प्रोजेक्ट

जहां कुल्लू जिला के मणिकर्ण आए पंजाब के लोगों की बाइक से विवादित झंडे उतारे गए. वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों पर होशियारपुर और अमृतसर में भिंडरावाले के विवादित पोस्टर चस्पा किए गए.

Read More
{}{}