Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है. डॉ. बिंदल ने कहा कि सरकार की नई अधिसूचना युवाओं के विरोध में है, जिसमें सरकारी नौकर को भी ट्रेनी बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल ने पहली बार ऐसी सरकार देखी है, जिसके हर फैसले में जनता के हितों के विपरीत काम किया जा रहा है. डॉ. बिंदल ने कांग्रेस पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए बड़े-बड़े वादे करके जनता को बरगलाया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद युवा विरोधी फैसलों को वापस लेने का काम करेगी.
डॉ. बिंदल ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के उस वादे का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने पहली कैबिनेट मीटिंग में एक लाख रोजगार देने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि इसी तरह सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री समेत अन्य नेताओं ने भी झूठ बोलने का काम किया. उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं के साथ मज़ाक किया जा रहा है और पशु मित्र और वन मित्र बनाकर उनके भविष्य को खराब किया जा रहा है. डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार ने डेढ़ लाख पदों को खत्म करने का पाप किया है, जो राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ा झटका है. उन्होंने कहा कि सरकार को अपने वादों को पूरा करना चाहिए और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने चाहिए.
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन के काम को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया. मुख्यमंत्री ने न तो किसी मंत्री की आधिकारिक ड्यूटी लगाई और न ही किसी बड़े अधिकारी को मौके पर भेजा. मुख्यमंत्री ख़ुद भी नौ दिन बाद आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे. सरकार का काम सिर्फ़ बीजेपी की आलोचना करने का ही रह गया है. आपदा प्रबंधन में सरकार पूरी तरह विफल नज़र आ रही है. आपदा में बीजेपी ने जनता के बीच जाकर काम करने का काम किया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और एनी नेता प्रभावितों की मदद करने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस नेता सिर्फ राजनीति करने का काम कर रहे हैं. इससे पहले आई आपदा में प्रभावितों को जो ज़मीन देने का वादा किया था, उसे भी सरकार पूरा नहीं कर सकी है. बिंदल में राज्य में इस तरह की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.