Home >>Himachal Pradesh

नाहन में मेडिकल कॉलेज शिफ्टिंग के खिलाफ सांकेतिक धरना, BJP अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सरकार पर साधा निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के रूप में नाहन को बड़ी सौगात कई दशकों के बाद मिली थी. मगर अब मेडिकल कॉलेज को यहां से शिफ्ट कर जनता के हक को छीनने की कोशिश हो रही है.

Advertisement
नाहन में मेडिकल कॉलेज शिफ्टिंग के खिलाफ सांकेतिक धरना, BJP अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सरकार पर साधा निशाना
Raj Rani|Updated: May 13, 2025, 04:00 PM IST
Share

Nahan News(देवेंदर वर्मा): डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को शिफ्ट करने के विरोध में आज मेडिकल कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नाहन के बड़ा चौक में सांकेतिक धरना दिया गया इस सांकेतिक धरने प्रदर्शन में विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद रहे.

मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के रूप में नाहन को बड़ी सौगात कई दशकों के बाद मिली थी. मगर अब मेडिकल कॉलेज को यहां से शिफ्ट कर जनता के हक को छीनने की कोशिश हो रही है. राजीव बिंदल ने कहा कि पूर्व सरकार के समय मेडिकल कॉलेज के 2 भवनों का निर्माण करीब 260 करोड़ की लागत से चल रहा था. मगर मौजूदा सरकार के सत्ता में आते ही  निर्माण कार्य यहां पर रोक दिया गया है और मेडिकल कॉलेज भवन को शिफ्ट किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है वहां भवन निर्माण के लिए जमीन, 15 साल के लिए पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था और पार्किंग के लिए माकूल मात्रा में जमीन उपलब्ध है. उसके बावजूद मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने की बात लोगों की समझ से परे है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता को विनय गुप्ता ने कहा कि सरकार और स्थानीय कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों द्वारा मेडिकल कॉलेज भवन शिफ्ट करने को लेकर लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास भवन निर्माण के लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं है और ना ही कम समय के भीतर निर्माण के लिए एनओसी मिलना संभव है. उसके बावजूद लोगों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने अंदेशा जताया कि मेडिकल कॉलेज भवन के लिए जो पैसा केंद्र सरकार ने दिया था. उसे अन्यत्र जगह इस्तेमाल किया गया है और अब सिर्फ लोगों को गुमराह करने की कोशिश हो रही है.

Read More
{}{}