Mandi Landslide: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जालंधर-मंडी-अटारी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-03) पर पारच्छू ढांक के पास पहाड़ी से अचानक भारी लैंडस्लाइड हुआ, जिसकी चपेट में एक टेंपो ट्रैवलर आ गई. गाड़ी में 11 लोग सवार थे, जो चंडीगढ़ से बसाहीधार होते हुए जोगिंदरनगर जा रहे थे.
सुबह करीब 5:30 बजे हुई इस घटना में पहाड़ी से अचानक भारी मलबा और चट्टानें नीचे गिर पड़ीं. एक बड़ा पत्थर टेंपो ट्रैवलर से टकराया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. सौभाग्य से, गाड़ी खाई की ओर नहीं गिरी, अन्यथा यह हादसा जानलेवा हो सकता था. हादसे में तीन से चार यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया.
मंडी की एसपी साक्षी वर्मा के अनुसार, जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है और पहाड़ी की कटाई की जा रही है. इसी कारण ऊपर से मलबा गिरने की आशंका बनी हुई थी.
घटना के समय हरियाणा रोडवेज की एक बस भी उसी मार्ग से गुजर रही थी, लेकिन समय रहते बस सुरक्षित निकल गई और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे पहाड़ी इलाकों में यात्रा करते समय सतर्कता बरतें, खासकर उन स्थानों पर जहां सड़क निर्माण या कटाई कार्य चल रहा हो.